सोने की कीमत में गिरावट, 60 हजार से नीचे पहुंची चांदी

Wednesday, Jun 29, 2022 - 12:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्‍लोबल मार्केट में तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में मांग घटने से आज सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखी जा रही है। मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज पर बुधवार सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 2 रुपए गिरावट के साथ 50,820 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,779 रुपए के स्‍तर पर हुई थी लेकिन घरेलू बाजार में मांग घटने से इसकी कीमतों में गिरावट देखी गई। 

चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट
चांदी की मांग में आज कमी आई जिससे इसकी वायदा कीमत भी घटाकर 60 हजार से काफी नीचे चली गई है। एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 213 रुपए गिरकर 59,326 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। इससे पहले चांदी में ट्र‍ेडिंग की शुरुआत 59,280 रुपए के भाव पर हुई थी। चांदी का मौजदूा वायदा भाव अपने पिछले बंद से करीब 0.36 फीसदी नीचे चल रहा है।

ग्‍लोबल मार्केट में आज भी तेजी
ग्‍लोबल मार्केट में सोने और चांदी की सप्‍लाई पर लगातार असर दिख रहा है। यही कारण है कि पिछले कुछ समय से यहां सोने की कीमत में उछाल आया है। आज के ट्रेडिंग में भी सोने की हाजिर कीमत 1,821.88 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई, जो अपने पिछले बंद भाव से 0.19 फीसदी ज्‍यादा है। इसी तरह, चांदी का हाजिर भाव 20.85 डॉलर प्रति औंस रहा जो अपने पिछले बंद भाव से 0.11 फीसदी उछाल पर है। 

jyoti choudhary

Advertising