फेड के फैसले का दिखेगा बाजार पर असर

Sunday, Mar 18, 2018 - 01:58 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक स्तर पर संरक्षणवादी व्यापार नीति और रूस तथा ब्रिटेन के बीच तनातनी की चिंता के बीच बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सप्ताह 131.14 अंक की साप्ताहिक गिरावट में शुक्रवार को 33,176 अंक पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31.70 अंक लुढ़ककर 10,195.15 अंक पर रहा। आने वाले सप्ताह में मंगलवार और बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक होनी। इसमें ब्याज दरों में बढ़ोतरी लगभग तय है। फेड के फैसले का प्रभाव बाजार पर दिखेगा। इसके अलावा रूस और ब्रिटेन के बीच बढ़ती तनातनी तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों जैसे कारक भी बाजार का रुख तय करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

घरेलू स्तर पर शुक्रवार शाम जारी भुगतान संतुलन के आंकड़ों में चालू वित्त वर्ष में चालू खाते का घाटा 3 गुणा होकर जीडीपी के 2 प्रतिशत पर पहुंचने से भी सोमवार को बाजार खुलने पर दबाव देखा जा सकता है। 

Punjab Kesari

Advertising