Facebook ने शुरू कि‍या downvote बटन, डि‍सलाइक से अलग है यह फीचर

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 05:05 PM (IST)

नई दिल्लीः लंबे समय से फेसबुक पर डिसलाइक बटन का इतंजार कर रहे लोगों के लि‍ए बड़ी खबर है। फेसबुक ने पहले मैसेंजर में डिसलाइक का विकल्प दिया, वहीं अब कंपनी एक और डिसलाइक बटन की टेस्टिंग कर रही है।

downvote से करें डिसलाइक 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक कमेंट में upvote और downvote बटन की टेस्टिंग चल रही है। डाउनवोट बटन को डिसलाइक के तौर पर ही देखा जा रहा है। अगर आपको कोई कमेंट या स्‍टेटस पसंद नहीं आता तो आप उसे डाउनवोट कर सकते है। दरअसल फेसबुक ने इस बार Reddit के downvote/upvote बटन को कॉपी किया है। इन दोनों बटन की मदद से यूजर्स अपनी सहमति और नाराजगी जाहिर करते हैं।

PunjabKesari

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंण्ड में शुरू किया
नए अपडेट के बाद कमेंट के नीचे ↥↧ दो बटन आपको दिखेंगे जिनमें से नीचे की ओर तीर पर क्लिक कर आप किसी कमेंट को नापंसद कर सकते हैं और ऊपर की ओर वाले तीर को पसंद के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। फेसबुक के इस नए फीचर को फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंण्ड में देखा गया है। अब देखना है कि फेसबुक इसे पूरी दुनिया में कब जारी करता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News