दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग

punjabkesari.in Saturday, Jul 07, 2018 - 03:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग वॉरन बफेट को पछाड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ही जकरबर्ग से आगे हैं।

PunjabKesari

वॉरेन बफे को पछाड़ा
शुक्रवार को फेसबुक के शेयरों में आई 2.4 फीसदी की तेजी से जकरबर्ग की संपत्ति में बढ़ौतरी हुई है। जकरबर्ग की संपत्ति वॉरेन बफे से 2536.4 करोड़ रुपए ज्यादा हो गई है।वर्तमान में जकरबर्ग की कुल संपत्ति 8160 करोड़ डॉलर (5.55 लाख करोड़ रुपए) है। बता दें कि वॉरेन बफे दुनिया के सबसे कामयाब निवेशक है। उन्होंने कंपनियों के शेयरों में निवेश कर बेशुमार कमाई की है। उनकी कंपनी का नाम बर्कशायर हैथवे है।

PunjabKesari

साल की शुरुआत में जकरबर्ग को हुआ था नुकसान
डाटा लीक मामले के बाद फेसबुक का शेयर 15 फीसदी से ज्यादा टूट गया था, और जकरबर्ग अमीरों की लिस्ट में सातवें नंबर पर आ गए थे। लेकिन इसके बाद फेसबुक ने डेटा लीक को लेकर कड़े कदम उठाने की बात कहीं, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा और इसीलिए शेयर में तेजी का सिलसिला जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News