जुकरबर्ग को एक दिन में 24 हजार करोड़ रुपए का झटका

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2016 - 01:11 PM (IST)

नई दि‍ल्‍लीः फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की संपत्‍ति‍ में भारी कमी आई है। वाल स्‍ट्रीट ने फेसबुक के 2017 के दौरान आउटलुट को लेकर चिंता जताई है। इ‍सकी वजह से फेसबुक के सीईओ की संपत्‍ति‍ घटी है।

कि‍तनी घटी मार्क जुकरबर्ग की संपत्‍ति‍ 
बुधवार को फेसबुक का रेवेन्‍यू तीसरे क्‍वार्टर में 7 अरब डॉलर (करीब 46,200 करोड़ रुपए) रही जोकि‍ पि‍छले साल की समान अवधि‍ से 56 फीसदी ज्‍यादा है। रेवेन्‍यू ज्‍यादा होने के बावजूद शेयर मार्कीट में एक घंटे की ट्रेडिंग के दौरान कंपनी का शेयर 7 फीसदी गि‍र गया। फोर्ब्‍स मैगजीन के मुताबि‍क, जुकरबर्ग की कुल संपत्‍ति‍ मार्कीट बंद होने तक 3.7 अरब डॉलर (करीब 24 हजार करोड़ रुपए) घट गई। मार्क जुकरबर्ग की संपत्‍ति‍ 50.7 अरब डॉलर हो गई जोकि‍ पहले 54.5 करोड़ डॉलर थी।  

क्‍यों कम हुई जुकरबर्ग की संपत्‍ति‍
रेवेन्‍यू ज्‍यादा रहने के बावजूद 2 कारणों से स्‍टॉक प्राइस नीचे आ गए। फेसबुक ने कहा कि‍ अगले साल खर्चों में इजाफा होगा क्‍योंकि‍ वीडि‍यो शेयरिंग बढ़ रही है जि‍ससे नेटवर्क कॉस्‍ट ज्‍यादा हो गई है। कंपनी ने माना कि‍ 2017 के मध्‍य तक रेवेन्‍यू ग्रोथ में कमी आएगी। कंपनी का मानना है कि अगले साल ऐड लोड की ग्रोथ घट सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News