विस्तारा की दिल्ली-लेह सेवा शुरू

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 06:14 PM (IST)

नई दिल्लीः किफायती विमान सेवा कंपनी विस्तारा की दिल्ली-लेह-दिल्ली सेवा आज से शुरू हो गई। एयरलाइंस ने आज बताया कि फिलहाल इस मार्ग पर सिर्फ शनिवार और रविवार को उड़ानों का संचालन होगा जबकि 10 मई से इसे दैनिक उड़ान में परिवर्तित किया जाएगा। इस मार्ग पर पहली उड़ान का जश्न दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर लद्दाखी लोकनृत्य के साथ हुआ। विमान ने सुबह 7.30 बजे दिल्ली से उड़ान भरी और 9.10 बजे लेह हवाई अड्डे पर उतरा। लेह में पहली लैंडिंग के बाद भी इसी तरह का आयोजन किया गया। पहली उड़ान के सभी यात्रियों को एयरलाइंस के तरफ से उपहार भी दिए गए।   

सागर तल से 10,682 फुट की ऊंचाई पर स्थित लेह का कुशोक बाकुला रिम्पोची हवाई अड्डा दुनिया के सर्वाधिक ऊंचाई वाले हवाई अड्डों में शुमार है। इस मार्ग पर संचालन के लिए दो एयरबस ए 320 विमानों को विशेष रूप से तैयार किया गया है। विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फी टीक यो ने एक बयान में कहा, "लेह जाना दुनिया भर के लाखों यात्रियों का सपना है जो इस क्षेत्र की विशिष्ट संस्कृति और खूबसूरती का अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं। हम इसे अपने नेटवर्क के गंतव्यों में शामिल कर काफी उत्साहित हैं।" लेह विस्तारा के नेटवर्क में 19वां गंतव्य है। कंपनी ने 2 साल पहले ही अपनी सेवाएं शुरू की थीं। अभी उसके पास 13 विमान हैं और वह हर सप्ताह 500 उड़ानों का परिचालन करती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News