कोविड-19: जुलाई में 38 प्रतिशत गिरा रत्न-आभूषणों का निर्यात, जानें वजह

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 10:49 AM (IST)

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के चलते घटी वैश्विक मांग के कारण जुलाई महीने में देश से रत्नों और आभूषणों का निर्यात 38.10 प्रतिशत कम होकर 1.35 अरब डॉलर (लगभग 10,185 करोड़ रुपये) पर आ गया। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने इसकी जानकारी दी। साल भर पहले जुलाई में यह निर्यात 2.2 अरब डॉलर यानी लगभग 15,112 करोड़ रुपये था। देश के कुल निर्यात में इस क्षेत्र का योगदान लगभग 15 प्रतिशत है।

PunjabKesari
जीजेईपीसी के अध्यक्ष कोलिन शाह ने हाल ही में कहा था कि निर्यात में लगातार गिरावट आयी है क्योंकि वैश्विक आर्थिक मंदी और कई देशों में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिये लगी पाबंदियों से मांग में कमी आयी है। इस वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई के दौरान निर्यात 50.36 प्रतिशत घटकर 4.11 अरब डॉलर पर गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 8.27 अरब डॉलर था। निर्यात में गिरावट मुख्य रूप से सोने के आभूषण और रंगीन रत्नों के निर्यात में कमी आने के कारण है।

PunjabKesari
आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 के पहले चार महीनों के दौरान सोने के आभूषणों का निर्यात 73.62 प्रतिशत घटकर 49.49 करोड़ डॉलर रहा। इसी तरह, रंगीन रत्नों का निर्यात इस अवधि के दौरान 69 प्रतिशत कम हो गया। हालांकि इस दौरान चांदी के आभूषणों का निर्यात बढ़कर 51.08 करोड़ डॉलर हो गया, जो साल भर पहले की समान अवधि में 25.26 करोड़ डॉलर रहा था। भारत मुख्य रूप से अमेरिका, यूरोप, जापान और चीन को रत्नों व आभूषणों का निर्यात करता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News