अप्रैल-जनवरी में तैयार इस्पात का निर्यात 37 प्रतिशत गिरा, आयात डेढ़ प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 11:36 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश से तैयार इस्पात का निर्यात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी अवधि में 37.3 प्रतिशत गिरकर 51.5 लाख टन रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 82.2 लाख टन था। संयुक्त संयंत्र समिति (जेपीसी) ने अपनी नवीनतम रपट में यह जानकारी दी है। जेपीसी, इस्पात मंत्रालय के तहत काम करने वाली एकमात्र इकाई है जो देश के इस्पात क्षेत्र के आंकड़े जुटाती है।

समीक्षावधि में देश का तैयार इस्पात का आयात डेढ़ प्रतिशत बढ़कर 65.5 लाख टन रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 64.5 लाख टन था। इस साल जनवरी में इस्पात का निर्यात 4.7 लाख टन रहा जो जनवरी 2018 के 6.1 लाख टन के मुकाबले 22.8 प्रतिशत कम है। जबकि जनवरी में देश में कुल 6.38 लाख टन तैयार इस्पात का आयात किया गया जो जनवरी, 2018 के मुकाबले 79.2 प्रतिशत अधिक है। जेपीसी ने कहा कि अप्रैल-जनवरी अवधि में देश कुल तैयार इस्पात का शुद्ध आयातक रहा। समीक्षावधि में देश का तैयार इस्पात का कुल उत्पादन 10.92 करोड़ टन रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 10.46 करोड़ टन से 4.4 प्रतिशत अधिक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News