सितंबर महीने में निर्यात 6.57 फीसदी घटा, आयात में भी 13.58 फीसदी की गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 12:11 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत का निर्यात सितंबर में 6.57 फीसदी घटकर 26 अरब डॉलर रहा। मुख्य रूप से पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग, चमड़ा, रसायन और रत्न एवं आभूषण जैसे प्रमुख क्षेत्रों से निर्यात में गिरावट का असर कुल निर्यात पर पड़ा। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार आलोच्य महीने में आयात भी 13.85 फीसदी घटकर 36.89 अरब डॉलर रहा। इससे सितंबर महीने में व्यापार घाटा कम होकर 10.86 अरब डॉलर पर रहा।

पिछले साल सितंबर में व्यापार घाटा 14.95 अरब डॉलर था। कुल 30 प्रमुख निर्यात क्षेत्रों में से 22 में गिरावट दर्ज की गई। रत्न और आभूषण, इंजीनियरिंग सामान और पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में क्रमश: 5.56 फीसदी, 6.2 फीसदी और 18.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

सितंबर महीने में तेल आयात 18.33 फीसदी घटकर 8.98 अरब डॉलर रहा जबकि गैर-तेल आयात 12.3 फीसदी घटकर 27.91 अरब डॉलर रहा। संचयी रूप से इस साल अप्रैल-सितंबर के दौरान निर्यात 2.39 फीसदी घटकर 159.57 अरब डॉलर जबकि आयात 7 फीसदी घटकर 243.28 अरब डॉलर रहा। स्वर्ण आयात भी आलोच्य महीने में 50.82 फीसदी घटकर 1.27 अरब डॉलर रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News