Gold Price Outlook: गोल्ड रेट पर एक्सपर्ट का बड़ा अनुमान, 1.70 लाख के करीब पहुंच सकता है भाव
punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 01:34 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग ने गोल्ड को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। रुपए का रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसलना, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव और RIL जैसी बड़ी कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे—इन सभी फैक्टर्स ने सोने की मांग को मजबूत किया है। यही वजह है कि सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी लगातार उछाल जारी है। फिलहाल बाजार में गिरावट के कोई ठोस संकेत नहीं दिख रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में 10 ग्राम सोने का भाव 1.70 लाख रुपए के करीब पहुंच सकता है।
1.6 लाख रुपए के पार पहुंचा सोना, नया ऑल-टाइम हाई
शुक्रवार तक 24 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम पर 1.6 लाख रुपए के नए ऑल-टाइम हाई के स्तर पर पहुंच गई। बीते एक साल में सोने की कीमतों में करीब 93 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।
हालांकि 23 जनवरी को गोल्ड और सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में हल्की गिरावट देखने को मिली थी लेकिन इसके बाद कीमतों में फिर से मजबूती आई और भाव करीब 17 फीसदी तक उछल गए।
आज क्या हैं सोने के ताजा भाव?
आज 24 कैरेट सोना 15,862 रुपए प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जो पिछले सत्र के 15,715 रुपए के मुकाबले 147 रुपए ज्यादा है। वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 1,58,620 रुपए हो गई है, जो एक दिन पहले के 1,57,150 रुपए से 1,470 रुपए अधिक है।
गोल्डमैन सैक्स ने बढ़ाया टारगेट, 2026 के अंत तक $5,400 का अनुमान
सोने में जारी इस तेज उछाल को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने साल 2026 के अंत तक सोने का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5,400 डॉलर प्रति औंस कर दिया है। यह भारतीय कीमतों के हिसाब से करीब 1,75,160 रुपए प्रति 10 ग्राम बैठता है।
इससे पहले गोल्डमैन सैक्स का अनुमान 4,900 डॉलर प्रति औंस (करीब 1,58,960 रुपए प्रति 10 ग्राम) था। ब्रोकरेज के मुताबिक, कीमतों में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी यह संकेत देती है कि गोल्ड की डिमांड में एक स्ट्रक्चरल बदलाव आ रहा है।
गोल्डमैन का मानना है कि प्राइवेट निवेशक और उभरते बाजारों के सेंट्रल बैंक धीरे-धीरे पारंपरिक रिजर्व एसेट्स से दूरी बना रहे हैं और सोने को प्राथमिकता दे रहे हैं।
