दक्षिण कोरिया से रबड़ के निर्यात पर सब्सिडी की जांच

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2019 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने दक्षिण कोरिया से एक विशेष प्रकार के रबड़ के निर्यात पर कथित रूप से सब्सिडी दिए जाने की जांच शुरू कर दी है। एक अधिसूचना में कहा गया है कि इससे घरेलू उद्योग को नुकसान पहुंच रहा है। वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने जांच शुरू कर दी है। जांच के जरिए यह पता लगाया जाएगा कि क्या दक्षिण कोरिया के स्टाइरिन ब्यूटाडाइन रबड़ के निर्यात के सब्सिडी कार्यक्रम से घरेलू उद्योग प्रभावित हो रहा है।

डीजीटीआर ने कहा कि इंडियन सिंथेटिक रबड़ और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने निदेशालय के समक्ष इस बारे में शिकायत की थी। डीजीटीआर की अधिसूचना के अनुसार उसे इस बात के प्रमाण मिले हैं कि इस रबड़ के उत्पादन और निर्यात पर प्रतिपूर्ति सब्सिडी दी जा रही है। अधिसूचना में कहा गया है कि इस तरह के सब्सिडी वाले आयात से घरेलू उद्योग को चोट पहुंच रही है और भविष्य में उसे और नुकसान का अंदेशा है। निदेशालय अपनी जांच के जरिए कथित सब्सिडी के प्रभाव का आकलन करेगा। यदि यह स्थापित हो जाता है कि दक्षिण कोरिया द्वारा दी जा रही सब्सिडी से घरेलू उद्योग प्रभावित हो रहा है तो डीजीटीआर प्रतिपूर्ति शुल्क लगाने की सिफारिश करेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News