दृष्टिहीन भी अब कर सकेंगे करंसी की पहचान, RBI ने लॉन्च किया मोबाइल APP

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 12:00 PM (IST)

मुंबई: रिजर्व बैंक (RBI) ने ‘मनी’ नाम से एक मोबाइल एप जारी किया है जिसकी मदद से दृष्टिबाधित लोग भी करंसी नोट का मूल्य जान सकेंगे। आर.बी.आई. गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज ‘मोबाइल एडेड नोट आइडैंटिफायर’ (मनी) एप जारी किया। केंद्रीय बैंक ने बताया कि मनी एप महात्मा गांधी सीरीज और महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के बैंक नोटों की पहचान करने में सक्षम है। एप बैंक के अगले या पिछले भाग अथवा किसी हिस्से की पहचान करने में भी सक्षम है। साथ ही यह एक बार मोड़कर रखे नोटों की भी पहचान कर सकता है। यह विभिन्न कोणों से और विभिन्न रौशनी तीव्रता में भी नोटों की पहचान कर सकेगा।

 

नोट की पहचान के बाद एप आवाज के माध्यम से हिंदी और अंग्रेजी में नोट का मूल्य बताएगा। आर.बी.आई. ने स्पष्ट किया कि यह एप विशेषताओं के आधार पर नोट के मूल्य की पहचान करेगा, लेकिन असली और नकली नोट में फर्क नहीं करेगा। एंड्रॉयड और एप्पल दोनों के लिए यह एप तैयार किया गया है। इसे प्लेस्टोर और आई.ओ.एस. एप स्टोर से नि:शुल्क डाऊनलोड किया जा सकता है। एक बार इंस्टाल करने के बाद एप के इस्तेमाल के लिए इंटरनैट कनैक्शन की जरूरत नहीं होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News