यूरो प्रतीक का IPO 16 सितंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 235-247 रुपए प्रति शेयर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 02:57 PM (IST)

नई दिल्लीः सजावटी दीवार पैनल उद्योग की प्रमुख कंपनी यूरो प्रतीक सेल्स लि. ने बुधवार को अपने आगामी 451.32 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 235 रुपए से 247 रुपए प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया। कंपनी ने कहा कि उसका आईपीओ 16 सितंबर को खुलकर 18 सितंबर को बंद होगा। यह सार्वजनिक निर्गम पूर्णतः प्रवर्तकों द्वारा 451.32 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा। इसमें कोई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। 

प्रस्ताव का आधा हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित किया गया है, 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रखा गया है। कंपनी की परिचालन आय वित्त वर्ष 2024-25 में 28 प्रतिशत बढ़कर 284.23 करोड़ रुपए हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में 222 करोड़ रुपए थी तथा कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर 76.44 करोड़ रुपए हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में 63 करोड़ रुपए था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News