सॉफ्टवेयर सेवा क्षेत्र के 7-9 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 04:32 AM (IST)

हैदराबाद: सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनियों के संगठन नासकॉम ने वैश्विक अनिश्चितताओं को देखते हुए वित्त वर्ष 2018-19 में इस क्षेत्र की विकास दर के 7 से 9 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान जताया है। संगठन ने चालू वित्त वर्ष के लिए 7-8 प्रतिशत की विकास दर का अनुमान जताया था। 

नासकॉम के अध्यक्ष आर. चंद्रशेखर ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में विकास दर 7.8 प्रतिशत रही है। यह क्षेत्र पिछले साल की तरह इस साल भी करीब एक लाख रोजगार सृजित करेगा। उन्होंने बताया कि अगले वित्त वर्ष में इस क्षेत्र का कुल कारोबार 10 से 12 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है जबकि इस क्षेत्र का निर्यात वित्त वर्ष 2018-19 में 137 अरब डॉलर का हो सकता है जो 2017-18 में 126 अरब डॉलर रहा। चालू वित्त वर्ष में निर्यात समेत इस क्षेत्र का कुल कारोबार 154 अरब डॉलर का रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News