कोरोना वायरस : Essar Foundation साढ़े बारह लाख भोजन के पैकेट, चिकित्सा सामग्री देगा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 06:21 PM (IST)

नयी दिल्ली: एस्सार समूह की परोपकार शाखा एस्सार फाउंडेशन ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रभावित समुदायों को साढ़े बारह लाख भोजन के पैकेट और चिकित्सा कर्मियों को चिकित्सा सामग्री देगा।

एस्सार फाउंडेशन के निदेशक प्रशांत रुइया ने कहा, ‘एस्सार फाउंडेशन व्यापक समुदाय को सहायता देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसके तहत पीपीई मास्क और वेंटिलेटर की आपूर्ति से लेकर मुश्किल स्थिति में रह रहे मजदूरों तक भोजन पहुंचाने के इंतजाम किए जा रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि समूह हाशिए पर पड़े विभिन्न समूहों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें ट्रांसजेंडर, बेघर, दिहाड़ी मजदूर और घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं शामिल हैं। समूह अग्रिम पंक्ति में काम करने वाले चिकित्सा कर्मियों को एक लाख से अधिक चिकित्सा सामग्रियों की आपूर्ति भी करेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News