Equity mutual fund में अप्रैल में प्रवाह चार महीने के उच्चस्तर पर

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्ली: इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश अप्रैल में चार महीने के उच्चस्तर यानि 42 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। खुदरा निवेशकों की भागीदारी तथा म्यूचुअल फंड कंपनियों द्वारा जागरूकता के प्रसार इसमें निवेश का प्रवाह बढ़ा है। यह लगातार 13वां महीना रहा जबकि इक्विटी योजनाओं में निवेश का प्रवाह हुआ, इससे पहले मार्च, 2016 में इस तरह के कोषों से 1,370 करोड़ रुपए निकाले गए थे। इस मजबूत प्रवाह से इक्विटी म्यूचुअल फंडों की परिसंपत्तियों अप्रैल में इससे पिछले महीने की तुलना में पांच प्रतिशत बढ़ गईं।

बजाज कैपिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल पारेख ने कहा कि भारतीय निवेशकों ने अंतत: म्यूचुअल फंडों ने स्वीकार कर लिया है और इसका श्रेय नियामकों और म्यूचुअल फंड उद्योग की ए.एम.सी. को जाता है। पारेख ने कहा कि सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) और सिस्टेमैटिक ट्रांसफर प्लान (एस.टी.पी.) जैसे निवेश के तरीकों ने निवेशकों को चयन का विकल्प दिया है, इसके अलावा निवेशकों को एकमुश्त या एक निश्चित समय के हिसाब से निवेश का भी विकल्प मिला है। एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार इक्विटी कोषों में अप्रैल में शुद्ध प्रवाह ,42 करोड़ रुपए का रहा, जो इससे पिछले महीने के 8,216 करोड़ रुपए से अधिक है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News