EPFO ने दी सौगात, खुद ही UAN जेनरेट कर सकेंगे कर्मचारी

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2019 - 11:05 PM (IST)

नई दिल्लीः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने शुक्रवार को औपचारिक क्षेत्र के कामगारों को अब सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) सृजित करने के लिये आन लाइन सुविधा पेश की।

इससे कर्मचारी खुद से ही ऑनलाइन तरीके से यूएएन प्राप्त कर सकेंगे। अभी कर्मचारियों को यूएएन के लिये नियोक्ताओं के जरिये आवेदन करना होता है। अब ईपीएफओ की वेबसाइट से इसे खुद ही बनाया जा सकता है।

इसके अलावा ईपीएफओ ने 65 लाख पेंशनभोगियों के लिये पेंशन भुगतान आदेश जैसे पेंशन संबंधित अन्य दस्तावेज डिजिलॉकर में डाउनलोड करने की भी सुविधा शुरू की है। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने ईपीएफओ के 67वें स्थापना दिवस पर यहां इन दोनों सुविधाओं की शुरुआत की। उन्होंने ई-निरीक्षण की भी शुरुआत की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News