EPFO: वेतन सीमा 15 हजार से बढ़ाकर 25,000 रुपए कर सकता है

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2016 - 10:36 AM (IST)

नई दिल्लीः सेवानिवृत्ति कोष इकाई (EPFO) उसके सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए 19 दिसंबर से वेतन की मौजूदा सीमा 15 हजार रुपए मासिक से बढ़ाकर 25 हजार रुपए करने के प्रस्ताव को अनुमति दे सकता है।

क्या है मामला
सूत्रों के मुताबिक 19 दिसंबर की बैठक में ईपीएफओ की भविष्य निधि, समूह बीमा और पेंशन जैसे सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के दायरे में लाने के लिए मासिक वेतन सीमा को बढ़ाकर 25,000 रुपए करने के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है और इसे अनुमति भी दी जा सकती है। आपको बता दें कि फिलहाल 15,000 रुपए मासिक वेतन पाने वालों को ईपीएफओ की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिलता है।

19 दिसंबर को हो सकता है फैसला
ईपीएफओ की शीर्ष निर्णय निर्माण संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सी.बी.टी.) की 19 दिसंबर को श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में बेंगलुरू में बैठक का कार्यक्रम तय है।

इतने लोगों को मिलेगा फायदा
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ई.पी.एफ.ओ.) के इस कदम से उसके सामाजिक सुरक्षा दायरे में 50 लाख लोग आ सकते हैं जिनमें अधिकतर औपचारिक क्षेत्र के कर्मचारी होंगे। अभी संगठित क्षेत्र के करीब चार करोड़ लोग ईपीएफओ के दायरे में आते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News