रियल एस्टेट कंपनियों में 2 तिमाही बाद लौटा उत्साह

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 04:58 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: रियल एस्टेट हितधारकों के बीच कराए गए एक ताजा सर्वे के अनुसार बाजार में आगे के समय को लेकर उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। बाजार में आत्मविश्वास का संकेत देने वाला 23वां नाइट फ्रैंक-फिक्की-नारडेको रियल एस्टेट सैंटीमैंट इंडैक्स 2019 की अक्तूबर-दिसम्बर तिमाही (2019 की चौथी तिमाही) में 53 अंक पर था। 

 

इससे पहले की लगातार 2 तिमाहियों में 50 अंक से नीचे रहने के बाद सूचकांक 50 अंक से ऊपर गया है। सूचकांक के 50 अंक के ऊपर का अर्थ है कि बाजार की इकाइयां आने वाले समय में सुधार की उम्मीद कर रही हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उम्मीद जगने के बावजूद हितधारकों का रुख अभी भी सतर्कता भरा है। 

 

रिपोर्ट के अनुसार सर्वे में अधिकांश का मानना है कि अगले 6 महीने में भाव और नीचे नहीं गिरेगा लेकिन यह पूर्व के स्तर पर ही बना रहेगा। इसमें कहा गया है कि इस सर्वे के संकेत कई वृहद आॢथक संकेतकों में हालिया सुधारों के अनुरूप हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News