Axiom Ayurveda में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी Emami

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 01:29 PM (IST)

नई दिल्लीः कोलकाता की एफएमसीजी कंपनी इमामी ने गुरुवार को एलोफ्रूट बनाने वाली एक्सियम आयुर्वेद में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया। हालांकि, कंपनी यह हिस्सेदारी कितने रुपए में खरीदेगी इसकी जानकारी नहीं दी। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसने आज यानी गुरुवार को एक्सियम आयुर्वेद में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए निश्चित करार किया है।

एक्सियम आयुर्वेद मुख्य रूप से एलोप्रूट जूस बेचती है। इसमें ऐलोवेरा के गूदे और फलों के मिश्रण कई फ्लेवर में मिलते हैं। कंपनी के पास पेय पदार्थ खंड और व्यक्तिगत देखभाल में भी कई उत्पाद हैं, जो इसके कारोबार में 15 से 20 फीसदी का योगदान देते हैं।

इमामी के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हर्ष वी अग्रवाल ने एक बयान में कहा, ‘एक्सियम आयुर्वेद की इक्विटी में रणनीतिक निवेश ‘एलोफ्रूट’ के साथ जूस श्रेणी में प्रवेश का प्रतीक है। स्वास्थ्य और कल्याण आज उपभोक्ताओं के लिए मुख्य शब्द है, हम इस क्षेत्र में जबरदस्त संभावनाएं देखते हैं।’

उन्होंने कहा कि यह कदम उन श्रेणियों और ब्राडों में निवेश करने की कॉरपोरेट रणनीति के तहत था जिनका न केवल मौजूदा कारोबार के साथ तालमेल है बल्कि उसमें वृद्धि की भी संभावना है। अग्रवाल ने कहा, ‘हम ब्रांड में सार्थक मूल्य जोड़ने के लिए तत्पर हैं।’

एक्सियम की हरियाणा के अंबाला में अपनी विनिर्माण इकाई है और कंपनी 160 करोड़ रुपए की लागत से जम्मू के कठुआ में एक पूरी तरह से स्वचलित निर्माण इकाई बना रही है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, साल 2022-23 में एक्सियम आयुर्वेद का टर्नओवर 129 करोड़ रुपये था।

एक्सियम के संस्थापक ऋषभ गुप्ता ने कहा, ‘आजकल लोग कॉर्बोनेटेड पेय पदार्थ पीना नहीं चाह रहे हैं और एक ऐसे विकल्प की तलाश कर रहे हैं जो स्वास्थ्यवर्धक भी हो और स्वाद भी बढ़िया रहे। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि ग्राहक स्वाद और स्वास्थ्य दोनों पर ध्यान दे रहे हैं हमने इसका एक आदर्श मिश्रण तैयार करने की कोशिश की है, जो अन्य पेय पदार्थ बेचने वाली कंपनियों के उत्पादों से अलग है।’

गुप्ता ने कहा, ‘व्यापक उद्योग अनुभव के साथ इमामी का एक रणनीतिक भागीदार के रूप में हमारे साथ आना काफी रोमांचक है, जो एलोफ्रूट को एक अग्रणी ब्रांड बनाने के हमारे दृष्टिकोण को साझा करता है।’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News