इमामी एग्रोटेक का खाद्य तेल ब्रांड से 5,000 करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्लीः इमामी एग्रोटेक लिमिटेड ने अपने खाद्य तेल ब्रांड ‘हेल्दी एंड टेस्टी' को फिर से पेश करते हुए अगले तीन से पांच वर्षों में इससे 5,000 करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य रखा है। इमामी एग्रोटेक ने ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि कंपनी ने इस ब्रांड को फिर से पेश करने के हिस्से के रूप में सरसों, सोयाबीन, सूरजमुखी और चावल की भूसी जैसे चार नए प्रकार पेश किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ को भी अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। 

सरसों के तेल संस्करण के लिए एक अलग विज्ञापन में उन्हें रवि किशन के साथ देखा जाएगा। इमामी ग्रुप की कंपनी इमामी एग्रोटेक ने कहा, ‘‘कंपनी का इस ब्रांड को दोबारा पेश करने के साथ अगले पांच वर्षों के अंदर 5,000 करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य है।'' वर्ष 2010 में पेश किया गया इमामी हेल्दी एंड टेस्टी पश्चिम बंगाल के बाजार में अग्रणी स्थान पर है। इसे 2017 में अन्य बाजारों में उतारा गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News