एमार इंडिया को डीएनए रीयल एस्टेट अवार्ड

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2016 - 02:15 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल एस्टेट डेवलपर एमार इंडिया को प्रतिष्ठित डीएनए रियल एस्टेट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर अवार्ड 2016 में ‘रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

मुंबई में हाल ही में आयोजित एक पुरस्कार समारोह के दौरान गुडग़ांव स्थित द पाम ड्राइव परियोजना के लिए कंपनी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

एमार इंडिया के कारपोरेट कम्युनिकेशंस प्रमुख दिगविजय सिंह ने कंपनी की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया। जी यूनीमीडिया के वाइस प्रेजीडेंट तपोस बोस एवं आरजीएफ मैनेजमेंट सर्च के कार्यकारी निदेशक डॉ. संजय मूथल ने उन्हें यह सम्मान दिया।

इससे पहले भी द पाम ड्राइव को रिएल्टी प्लस एवं जेएलएल मोरओवर के द्वारा ‘इंडियाज टॉप 100 लक्जरी प्रोजेक्ट्स 2015’ के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा इसे गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर डिलीवर की गई पहली रिहायशी परियोजना का दर्जा भी प्राप्त है।

इस मौके पर एमार इंडिया में सेल्स प्रमुख आशीष जेरथ ने कहा,‘‘यह सम्मान हमारे लिए गर्व की बात है। द पाम ड्राइव विश्वस्तरीय डिजाइन एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News