इतिहास में पहली बार: Elon Musk को मिला 1 ट्रिलियन डॉलर का सैलरी पैकेज, बन सकते हैं दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 12:04 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को कंपनी के शेयरधारकों ने 1 ट्रिलियन डॉलर (88 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा) के ऐतिहासिक वेतन पैकेज को मंजूरी दे दी है। यह किसी भी कॉर्पोरेट लीडर को मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा पेमेंट है। सिर्फ एक दिन की औसत रकम करीब 24,000 करोड़ रुपए बैठती है। वोटिंग में 75% से ज्यादा शेयरधारकों ने इस प्लान के पक्ष में वोट दिया। मस्क ने पहले चेतावनी दी थी कि अगर यह पैकेज नहीं मिला तो वे कंपनी छोड़ सकते हैं।
दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बनने का मौका
यह पैकेज मस्क को दुनिया का पहला ट्रिलियनेयर (खरबपति) बना सकता है। इससे पहले एक अमेरिकी कोर्ट ने मस्क के 56 अरब डॉलर वाले पुराने पैकेज को रद्द कर दिया था, जिस पर टेस्ला बोर्ड ने यह नया प्लान तैयार किया।
लक्ष्य पूरे करने होंगे, तभी मिलेगी सैलरी
मस्क को यह भुगतान प्रदर्शन आधारित होगा। उन्हें अगले 10 सालों में ये लक्ष्य पूरे करने होंगे:
- 2 करोड़ Tesla गाड़ियों की डिलीवरी
- कंपनी का मार्केट कैप 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाना
- 10 लाख ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट की डिलीवरी सुनिश्चित करना
स्टॉक उन्हें 12 किश्तों में दिए जाएंगे। पहली किश्त तब मिलेगी जब कंपनी का मूल्यांकन 2 ट्रिलियन डॉलर और बिक्री 2 करोड़ कारों तक पहुंच जाएगी।
विरोधियों ने की आलोचना
इस नए वेतन पैकेज की लंबे समय से एलन मस्क के विरोधी रहे लोगों ने आलोचना की है। न्यूयॉर्क के राज्य नियंत्रक थॉमस डिनापोली ने इसे 'अनियंत्रित शक्ति के लिए भुगतान, प्रदर्शन के लिए नहीं' कहा। वर्मोंट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने भी इस योजना की कड़ी निंदा करते हुए इसे पूरी तरह से बेतुका बताया।
सैंडर्स ने कहा, 'लोग किराया, स्वास्थ्य सेवा या किराने का सामान नहीं खरीद सकते और वे सम्मान के साथ रिटायर नहीं हो सकते। फिर भी हम एक ऐसे आदमी के बारे में बात कर रहे हैं जिसके पास पहले से ही निचले 52% अमेरिकी परिवारों से ज्यादा दौलत है, और वह और अमीर हो रहा है।'
