रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का निर्यात, मोबाइल फोन्स की हिस्सेदारी सबसे अधिक

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 10:35 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का निर्यात दिसंबर 2020 में अब तक के सर्वोच्च स्तर 8,806 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसमें मोबाइल हैंडसेट का योगदान 35 प्रतिशत है। उद्योग संगठन इंडिया सेल्यूलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसएिशन (आईसीईए) ने मंगलवार को यह कहा। 

आईसीईए के अनुसार मोबाइल निर्यात कोविड पूर्व स्तर की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है। संगठन के चेयरमैन पंकज महेन्द्रू ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं के निर्यात में मोबाइल फोन का सर्वाधिक 35 प्रतिशत योगदान है। कुल 3,061 करोड़ रुपए का मोबाइल हैंडसेट निर्यात किया गया। यह दिसंबर 2019 के मुकाबले 50 प्रतिशत अधिक है।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के बावजूद चालू वित्त वर्ष में इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं का निर्यात 50,000 करोड़ रुपए को पार कर गया है। मोबाइल हैंडसेट उद्योग ने महामारी के दौरान घरेलू मांग को पूरा करने के साथ दिसंबर 2020 तक 14,000 करोड़ रुपए से अधिक का निर्यात किया।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News