ईद के मौके पर स्टॉक और करैंसी मार्कीट आज बंद रहेंगे

Wednesday, Jul 06, 2016 - 12:58 PM (IST)

नई दिल्लीः ईद के मौके पर बुधवार को घरेलू स्टॉक और करैंसी मार्कीट बंद रहेंगे। साथ ही, कमोडिटी मार्कीट में भी आज कारोबार नहीं होगा। सैंसेक्स और निफ्टी अब गुरुवार को ही खुलेंगे। हालांकि मंगलवार के सत्र में लगातार 6 दिन की तेजी के बाद मार्कीट गिरकर बंद हुए थे। सैंसेक्स और निफ्टी में आज 0.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी। 

 

बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 112 अंक यानी करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 27167 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 35 अंक यानी करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 8336 के स्तर पर बंद हुआ।

 

ऑटो, आई.टी., बैंकिंग, टैलीकॉम, पावर, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिली। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.2 फीसदी और आई.टी. इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बी.एस.ई. के टैलीकॉम इंडेक्स में 0.9 फीसदी, पावर इंडेक्स में 0.7 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.6 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी गिरकर 18004 के स्तर पर बंद हुआ लेकिन निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.4 फीसदी की मजबूती आई।

Advertising