RBI की बैठक, आर्थिक आंकड़े से तय होगी शेयर बाजार की चाल

Sunday, Jun 03, 2018 - 02:00 PM (IST)

मुंबईः बीते सप्ताह बढ़त में रहने वाले शेयर बाजार की चाल अगले सप्ताह जारी होने वाले सेवा क्षेत्र केे आंकड़े, रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक, कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव वैश्विक रुख और मानसून पर निर्भर करेगी। आलोच्य सप्ताह के दौरान बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 302.39 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ शुक्रवार को 35,227.26 और एनएसई का निफ्टी 91.05 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की तेजी लेकर 10,696.20 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों के प्रति निवेशकों ने अच्छी -खासी दिलचस्पी दिखायी लेकिन छोटी और मंझोली कंपनियों को बिकवाली झेलनी पड़ी।

बीएसई का मिडकैप 51.90 अंक यानी 0.33 प्रतिशत लुढ़ककर 15,852.51 अंक पर और स्मॉलकैप 172.47 अंक यानी 1.01 प्रतिशत फिसलकर 16,978.96 अंक पर बंद हुआ। अगले सप्ताह निवेशकों की नजर चीन और उत्तर कोरिया के साथ अमेरिका के संबंधों और कच्चे तेल की कीमतों पर रहेगी। अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अगले सप्ताह होने वाली मुख्य गतिविधियों में जी7 की कनाडा के क्यूबेक में होने वाली बैठक भी शामिल है। 

अमेरिका के मित्र राष्ट्रों ने जिस तरह से स्टील पर आयात शुल्क लगाने के डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की आलोचना की है उससे जी7 की बैठक के नतीजे को लेकर निवेशक आशंकित हैं। घरेलू स्तर पर आरबीआई की 4 से 6 जून तक होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे निवेशकों को प्रभावित करेंगे। सेवा क्षेत्र की गतिविधियों के आंकड़े मंगलवार को जारी होने हैं। मानसून की चाल भी शेयर बाजार पर असर डालेगी। मौसम विभाग ने इस साल सामान्य मानसून का अनुमान जताया है। इस बार मानसून समय से दो दिन पहले ही कर्नाटक और देश के उत्तरी भाग में दस्तक दे चुका है। इसके अलावा भारतीय मुद्रा के उतार-चढाव पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। गत सप्ताह अंतिम 3 दिन में रुपया 80 पैसे मजबूत हुआ है।

jyoti choudhary

Advertising