Company Results: Easemytrip का मुनाफा 31% बढ़ा, हिंडाल्को को भी हुआ में 25% का प्रॉफिट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 04:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः यात्रा बुकिंग मंच ईजमाईट्रिप प्लानर्स (Easemytrip planners) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 33.93 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 25.90 करोड़ रुपए था। ईजमाईट्रिप प्लानर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 156.22 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 126.64 करोड़ रुपए थी। 

PunjabKesari

हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 109.03 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 91.56 करोड़ रुपए था। ईजमाईट्रिप के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निशांत पिट्टी ने कहा, ‘‘ईजमाईट्रिप ने प्रासंगिक अवधि के दौरान अपनी लाभ-सीमा में वृद्धि को बनाए रखा, लाभप्रदता पर निरंतर ध्यान देने के साथ-साथ स्थिर परिचालन गति को जारी रखा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल बुकिंग राजस्व 2,274.5 करोड़ रुपए रहा। परिचालन आय सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 152.6 करोड़ रुपए हो गई।'' 

हिंडाल्को का मुनाफा जून तिमाही में 25% बढ़ा

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी Hindalco इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 25.2 प्रतिशत बढ़कर 3,074 करोड़ रुपए रहा है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 2,454 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 57,437 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 53,382 करोड़ रुपए थी।

PunjabKesari

NMDC का मुनाफा 18% बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 1,963.35 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 1,661.04 करोड़ रुपए था। एनएमडीसी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 5,779.07 करोड़ रुपए हो गई। यह पिछले साल समान अवधि में 5,688.87 करोड़ रुपए थी। व्यय भी घटकर 3,171.12 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,476.55 करोड़ रुपए था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News