कंपनियों के तिमाही परिणाम से तय होगी बाजार की दिशा

Sunday, Jul 15, 2018 - 12:42 PM (IST)

मुंबईः बीते सप्ताह रिकॉर्ड बनाने के बाद आने वाले सप्ताह में शेयर बाजार की दिशा वैश्विक कारकों के साथ दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणाम से तय होगी। गत सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.48 प्रतिशत यानी 883.77 अंक की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 36,541.63 अंक पर पहुंच गया। लगातार दूसरे सप्ताह बाजार में तेजी देखी गई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 2.29 प्रतिशत चढ़कर 246.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,018.90 अंक पर रहा। 

हालांकि मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने उतना विश्वास नहीं दिखाया। बीएसई का मिडकैप 0.26 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.85 प्रतिशत की बढ़त में रहा। आने वाले सप्ताह में सेंसेक्स में शामिल एचडीएफसी बैंक, विप्रो, बजाज ऑटो के साथ अशोक लेलैंड, फेडरल बैंक, साउथ इंडियन बैंक और जेके टायर्स जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम भी आने हैं। निवेशकों का रुख तय करने में इनके परिणामों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होगी। पिछले सप्ताह शुक्रवार की मामूली गिरावट को छोड़कर सप्ताह के अन्य 4 दिन बाजार में तेजी रही। 

विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच हुई चौतरफा लिवाली से सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स 276.86 अंक चढ़कर 35,934.72 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 80.25 अंक की तेजी के साथ 10,852.90 अंक पर रहा। मंगलवार को सेंसेक्स 304.90 अंक और बुधवार को 26.31 अंक चढ़ा। गुरुवार को यह 282.48 अंक की छलांग लगाकर अब तक के उच्चतम स्तर 36,548.41 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 74.90 अंक की बढ़त में 5 माह के बाद 11,000 अंक के पार 11,023.20 अंक पर बंद हुआ। 

सकारात्मक कारोबारी धारणा के बल पर गुरुवार को नई बुलंदियों को छूने वाला बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मुनाफावसूली के दबाव में कारोबार की समाप्ति पर आज 6.78 अंक लुढ़ककर 36,541.63 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 5 माह के उच्चतम स्तर से लुढ़कता हुआ 4.30 अंक टूटकर 11,018.90 अंक पर रहा। शुक्रवार को विदेशी बाजारों के तेजी में रहने की खबरों से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर सेंसेक्स की शुरूआत मजबूत रही। यह 86.73 अंक की तेजी में 36,635.14 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार के दौरान यह 36,740.07 अंक के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर तक पहुंचा लेकिन बाद में मुनाफावसूली हावी होने से 0.02 प्रतिशत की गिरावट में 36,541.63 अंक पर बंद हुआ।  

jyoti choudhary

Advertising