दुकानदारों को लेनदेन शुल्क में दिवाली ऑफर पर छूट देगी मोबीक्विक

punjabkesari.in Monday, Oct 24, 2016 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्लीः मोबाइल से ई-भुगतान की सुविधा देने वाली ई-वालेट कंपनी मोबीक्विक ने अपने मंच पर स्थानीय खुदरा विक्रेताओं, दवा विक्रेताओं एवं अन्य स्टोरको प्रति लेन-देन भुगतान (टी.डी.आर.) पर छूट देने का निर्णय किया है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसके मंच से दुकानदारों को भुगतान होने पर हर लेन-देन पर एक शुल्क (टी.डी.आर.) देना होता है लेकिन दिवाली के मौके पर दुकानदारों के बीच ई-भुगतान को बढ़ावा देने के लिए मोबीक्विक 31 दिसंबर तक टी.डी.आर. की दर को शून्य फीसदी रखेगा।  

कंपनी ने बताया कि इसके अलावा उसने भाई दूज के पर उसके ‘शगुन वाली दीवाली’ ऑफर के तहत उपयोगकर्ताओं के लिए 100 प्रतिशत कैशबैक की भी पेशकश की है। इस ऑफर के तहत उसके मंच से भुगतान करने वाले ग्राहकों को 100 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा। मोबीक्विक की सह-संस्थापक उपासना टाकू ने कहा कि इस योजना से देश भर में मोबीक्विक से जुड़े साढे 3 करोड़ लोगों के लिए ‘अब स्थानीय राशन और कपड़े आदि की दुकानों और खाने-पीने के स्टाल पर ई-कैश के माध्यम से आसानी से लेनदेन कर सकेंगे।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News