उड़ान के दौरान फोन पर बातचीत होगी आसान, अगले सप्ताह शुरू हो सकती है सुविधा

Saturday, Sep 22, 2018 - 08:53 AM (IST)

बेंगलुरुः दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कहा कि उड़ान के दौरान फोन पर बातचीत और इंटरनेट सेवाओं तक पहुंच की सुविधा इस सप्ताह या अगले सप्ताह शुरू हो सकती है। इस सुविधा के तहत यात्री देश के वायु क्षेत्र में घरेलु एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दौरान फोन कर सकेंगे और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

सुंदरराजन ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही इस बाबत एक अधिसूचना जारी करेगी। सुंदरराजन ने कहा, ‘‘आईएफसी (उड़ान के दौरान कनेक्टिविटी) की सुविधा इस सप्ताह अगले सप्ताह शुरू हो सकती है। हमने दिशानिर्देश को अंतिम रूप दे दिया है। केवल अधिसूचना जारी की जानी है।’’ उन्होंने कहा कि इस बारे में विदेशी और घरेलू एयरलाइन परिचालकों का जवाब सकारात्मक रहा है। वे यात्रियों को आर्किषत करने की एक रणनीति मान रहे हैं। एयर एशिया, एयर फ्रांस ब्रिटिश एयरवेज, इजिप्ट एयर, मलेशिया एयरलाइंस, कतर एयरवेज तथा वर्जिन अटलांटिक समेत 30 एयरलाइन विमान में मोबाइल फोन के उपयोग की अनुमति दे रही हैं।  

Supreet Kaur

Advertising