Dr. Reddy का शुद्ध लाभ 470 करोड़ रुपए

Saturday, Feb 04, 2017 - 04:05 PM (IST)

नई दिल्लीः डॉक्टर रेड्डी लेबोरेटरीज का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत घटकर 470 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 579 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय सात प्रतिशत घटकर 3707 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल इसी अवधि में 3968 करोड़ रुपए थी। कंपनी का कहना है कि उत्तरी अमरीका में जेनरिक दवाओं की बिक्री में आई 15 प्रतिशत कमी के चलते उसके लाभ में कमी आई है। कंपनी के सह-अध्यक्ष और सीईआे जी वी प्रसाद ने कहा, ‘‘तीसरी तिमाही के हमारे नतीजों में पिछली तिमाही के मुकाबले 3 प्रतिशत की सामान्य परिणामी वृद्धि दर्ज की गई है। ब्याज और कर भुगतान से पहले कंपनी का संचालन लाभ पिछली तिमाही के मुकाबले उल्लेखनीय रूप से बढ़कर 8.8 अरब डालर रहा है।’

Zee Media को 6.22 करोड़ रुपए का घाटा  
मीडिया क्षेत्र की कंपनी जी मीडिया कारपोरेशन लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6.22 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। पिछले साल अक्तूबर-दिसंबर में यह आंकड़ा 77.2 लाख रुपए था। बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी परिचालन आय 5.91 प्रतिशत घटकर 135.92 करोड़ रुपए रह गई जो पिछले साल इसी अवधि में 144.47 करोड़ रुपए थी।  इस दौरान कंपनी का कुल व्यय 139.79 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल इसी अवधि के व्यय 134.35 करोड़ रुपए से 4.04 प्रतिशत अधिक है।

Advertising