डिजिटल मीडिया क्षेत्र में 26 फीसदी FDI पर स्पष्टीकरण जारी करेगा DPIIT

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 12:32 PM (IST)

नई दिल्लीः उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) जल्द डिजिटल मीडिया क्षेत्र में 26 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा को लेकर स्पष्टीकरण जारी कर सकता है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। कुछ अंशधारकों ने सरकार के डिजिटल मीडिया क्षेत्र में 26 फीसदी एफडीआई की अनुमति के फैसले को लेकर सवाल उठाए हैं। समझा जाता है कि डीपीआईआईटी इस पर स्पष्टीकरण जारी करेगा।

इस उद्योग की कंपनियों और विशेषज्ञों का कहना है कि डिजिटल मीडिया क्षेत्र में एफडीआई की सीमा को 26 फीसदी रखने से कई ऐसे सवाल खड़े हुए हैं जिनपर स्थिति को साफ किया जाना जरूरी है। इनमें से कई कंपनियां कोष जुटाने की तैयारी कर रही हैं, लेकिन 26 फीसदी की सीमा की वजह से उनके समक्ष कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। मुख्य रूप से दो प्रमुख मुद्दे हैं। क्षेत्र के लिए एफडीआई नीति समाचार प्रसारकों को किस रूप में देखती है। दूसरा यह कि जिन डिजिटल मीडिया कंपनियों में एफडीआई पहले से 26 फीसदी से अधिक है, उनका क्या होगा। एक सूत्र ने बताया कि विभाग जल्द इन मुद्दों पर स्पष्टीकरण जारी करेगा। डीपीआईआईटी ने पहले ही इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की राय ले ली है।

डेलॉयट इंडिया के भागीदार जेहिल ठक्कर ने कहा कि समाचारों को आनलाइन स्ट्रीम करने वाले टेलीविजन प्रसारकों को पहले से 49 फीसदी एफडीआई की अनुमति है। उनका क्या होगा। इस बारे में स्थिति साफ करने की जरूरत है कि क्या उनके लिए भी 26 फीसदी की सीमा ही लागू होगी। ऐसी समाचार वेबसाइटों का क्या होगा जो 100 फीसदी विदेशी इकाई हैं। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन आफ इंडिया ने भी इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण की मांग की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News