अमरीकी बाजार में गिरावट, डाओ जोंस 21 अंक टूटा

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 09:05 AM (IST)

न्यूयॉर्कः बड़े टैक्स रिफॉर्म और अच्छे नतीजों के बावजूद अमरीकी बाजार बढ़त कायम रखने में नाकाम रहें। कल के कारोबार में डाओ 21 अंक टूटा। वहीं एसएंडपी-500 इंडेक्स भी 1.16 अंक गिरकर बंद हुआ। ट्रंप प्रशासन ने कॉरपोरेट टैक्स 35 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी किया और आम जनता के लिए टैक्स ब्रैकेट 7 से घटाकर 3 कर दिया। ओबामाकेयर पर 3.8 फीसदी टैक्स और मैट रद्द कर दिया।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 21.03 अंक यानी 0.10 फीसदी गिरकर 20,975.09 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 1.16 अंक यानी 0.05 फीसदी गिरकर 2,387.45 पर और नैस्डेक 0.27 अंकों की मामूली कमजोरी के साथ 6,025.23 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News