अमरीकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार, डाओ 22 अंक बढ़कर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 08:13 AM (IST)

न्यूयॉर्कः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अमरीकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। डाओ जोंस हल्की बढ़त पर बंद हुआ है, जबकि नैस्डैक और एसएंडपी 500 इंडेक्स में हल्की कमजोरी देखने को मिली है। गुरुवार को अमरीका में टैक्स में बदलाव पर सीनेट में वोटिंग होने वाली है। वोटिंग के बाद राष्ट्रपति ट्रंप के संबोधन पर नजर रहेगी। बाजार को यूएस जीडीपी डाटा और रोजगार डाटा का भी इंतजार है।

सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 22.8 अंक यानि 0.1 फीसदी बढ़कर 23,581 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि नैस्डैक 10.6 अंक यानि 0.15 फीसदी गिरकर 6,878.5 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1 अंक की गिरावट के साथ 2,601.4 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News