अमेरिकी बाजारों में गिरावट, डाओ 299 अंक गिरकर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2018 - 08:44 AM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिकी फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। फेड चेयरमैन के बयान के बाद अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरें बढ़ेंगी। चरणों में ब्याज बढ़ाने से नौकरिया बढ़ेंगी। नौकरियां, वेतन, लोगों के खर्च करने की क्षमता बढ़ी है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 299.2 अंक यानि 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 25,410 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 91.1 अंक यानि 1.25 फीसदी गिरकर 7,330.4 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 35.3 अंक यानि 1.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,744.3 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News