अमेरिकी बाजारों में लौटी खरीदारी, डाओ 155 अंक चढ़कर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 08:46 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः  ग्लोबल संकेतों पर नदर डालें तो आज एशियाई बाजारों की मिलीजुली शुरुआत देखने को मिली है। एसजीएक्स निफ्टी निफ्टी 15 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। लेकिन दो दिनों की गिरावट के बाद अमेरिकी बाजारों में खरीदारी लौटी और कल के कारोबार में डाओ 155 अंक चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा है। उधर ब्रेक्सिट डील पर टेरेसा-मे की ऐतिहासिक हार हुई है। ब्रिटेन की संसद में ब्रेक्सिट डील खारिज कर दी है। इस डील के खिलाफ 432 और पक्ष में 202 वोट पड़े हैं। आज  थेरेसा-मे की सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी। बता दें कि यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के लिए ब्रेक्सिट डील लाई गई है। इस बीच थेरेसा मे ने कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव गिरने पर नई बेक्सिट डील लाऊंगी।

कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में 1.7 फीसदी तक तेजी देखने को मिली। डाओ कल 155 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 1 फीसदी तो नैस्डैक 1.7 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए। कल के कारोबार में टेक शेयरों से खरीदारी आई, नेटफ्लिक्स 6.5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। फेसबुक, अमेजॉन, एप्पल के शेयर भी 2 फीसदी तक चढ़े। उधर कच्चे तेल में 2 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला है, ब्रेंट 60 डॉलर के बैरल के पार चला गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News