घरेलू शेयर बाजार धड़ाम, सेंसक्स 886 अंकों तक लुढ़का, रुपया सबसे निचले स्तर 81.55 पर

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 10:10 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ खुले। बाजार की शुरुआत में ही सेंसेक्स लगभग 800 अंकों तक लुढ़क गया। फिलहाल सेंसेक्स 886.33 अंकों की गिरावट के साथ 57,212.59 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 298.75 अंकों की गिरावट के साथ 17,028.60 अंकों के लेवल पर आ गया है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से घरलू बाजार के लिए खराब संकेत मिले। 

एजीएक्स निफ्टी में 180 अंकों की गिरावट दिख रही है। डाऊ फ्यूचर्स में भी लगभग 170 अंकों की गिरावट आई है। शुक्रवार को लगातार चौथे दिन अमेरिकी बाजार भारी उठापटक के भी पिछले शुक्रवार को 2.5 प्रतिशत तक टूट गए। घरेलू बाजार में हिंडालको और एनएमडीसी के शेयरों में तीन-तीन प्रतिशत की गिरावट आई है।

रुपया कमजोर होकर 81.55 के स्तर पर खुला 

यूएस बॉन्ड यील्ड्स और डॉलर के मजबूत होने से रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले अपने सबसे निचले स्तर 81.55 के लेवल पर खुला। यह रुपये का अब तक सबसे न्यूनतम स्तर है। दो वर्षीय यूएस ट्रेजरी यील्ड 4.2%  मजबूत हो गया है यह 12 अक्टूबर 2007 के बाद से इसका उच्चतम स्तर है।  डॉलर इंडेक्स रातों-रात 114-अंक से बढ़कर दो दशक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इन दो प्रमुख कारणों से डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News