घरेलू यात्री वाहन बाजार के 6-9% की दर से बढ़ने की उम्मीदः इक्रा

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 06:15 PM (IST)

कोलकाताः रेटिंग एजेंसी इक्रा ने चालू वित्त वर्ष में घरेलू यात्री वाहन (पीवी) बाजार के सालाना आधार पर छह से नौ प्रतिशत कर दर से बढ़ने का अनुमान जताया है। चालू वित्त वर्ष में कुल मिलाकर 42 लाख वाहनों की बिक्री होने की उम्मीद है। इक्रा रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मजबूत खुदरा बिक्री के बावजूद वितरकों के पास मौजूद स्टॉक ऊंचे स्तर पर है लिहाजा अगले वित्त वर्ष में वृद्धि की रफ्तार धीमी पड़ने की उम्मीद है। जनवरी, 2024 के अंत में वितरकों के पास 50 से 55 दिन की बिक्री का स्टॉक मौजूद था।

रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में समाप्त हुए त्योहारों के मौसम में वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़ गई थी। वाहन बिक्री में तेजी के पीछे उपयोगिता वाहन (यूवी) खंड की अहम भूमिका रही है। इस खंड में कई नए उत्पादों की पेशकश और ग्राहकों की प्राथमिकताएं बदलने से यूवी खंड का विस्तार जारी रहा। इसके अलावा कभी मध्यम वर्ग की पसंदीदा रही प्रवेश स्तर की कारों की मांग तेजी से घटी है। सीएनजी और बैटरी जैसे वैकल्पिक ईंधन की उपलब्धता लगातार बढ़ने और इसके नए मॉडल आने से गैर-परंपरागत ईंधन वाले वाहनों में भी तेजी देखी जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News