घरेलू निवेशकों का भरोसा बरकरार, भारतीय शेयर बाजार में FIIs की बड़ी बिकवाली

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 11:50 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने जोरदार बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मजबूत लिवाली जारी रखी। FIIs की बिकवाली का असर बाजार पर साफ दिखा, क्योंकि उन्होंने कुल ₹50,878.46 करोड़ के शेयर बेचे और सिर्फ ₹39,239.44 करोड़ के शेयर खरीदे, जिससे उनकी शुद्ध बिकवाली ₹11,639.02 करोड़ रही। दूसरी ओर, DIIs की लगातार खरीदारी ने बाजार को समर्थन देने का काम किया।

DIIs की खरीदारी

वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में भरोसा दिखाते हुए कुल ₹28,065.55 करोड़ के शेयर खरीदे और ₹15,756.92 करोड़ के शेयर बेचे। नतीजतन, उनकी शुद्ध खरीदारी ₹12,308.63 करोड़ रही।

बाजार पर प्रभाव

FIIs की भारी बिकवाली से बाजार में दबाव बना हुआ है, जबकि DIIs की मजबूत खरीदारी ने कुछ हद तक बाजार को संभालने में मदद की। निवेशक अब आगे की दिशा के लिए वैश्विक संकेतों और घरेलू आर्थिक कारकों पर नजर बनाए हुए हैं।

कल का क्या रहा?

NSE के डेटा के अनुसार, FIIs (FII/FPI) ने कुल ₹19,055.23 करोड़ की खरीदारी की थी। वहीं दूसरी ओर ₹19,611.79 करोड़ के शेयर बेच डाले। इस तरह, FIIs ने नेट रूप से ₹556.56 करोड़ रुपए की बिकवाली की, जिससे बाजार पर दबाव बना रहा, हालांकि, पिछले दिनों की तुलना में विदेशी निवेशकों ने कम बिकवाली की है।

वहीं, DIIs ने ₹13,530.17 करोड़ के शेयर खरीदे और ₹11,803.06 करोड़ के शेयर बेचे। इसका मतलब है कि DIIs ने ₹1,727.11 करोड़ की नेट खरीदारी की, जिससे बाजार को मजबूती मिली।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News