रुपया एक महीने के उच्चतम स्तर पर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2016 - 06:16 PM (IST)

मुंबईः दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पडऩे से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 11 पैसे चढ़कर एक महीने के उच्चतम स्तर 66.62 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। गत दिवस यह तीन पैसे फिसलकर 66.73 रुपए प्रति डॉलर रहा था। भारतीय मुद्रा में शुरू से ही मजबूती रही। यह 4 पैसे चढ़कर 66.69 रुपए प्रति डॉलर पर खुली। कुछ देर बाद ही 66.72 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद इसमें लगातार तेजी देखी गई। बैंकों की डॉलर बिकवाली तथा शेयर बाजार की तेजी से इसे समर्थन मिला।

कारोबार की समाप्ति से पहले 66.61 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में 11 पैसे चढ़कर 66.62 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई। यह 10 अक्तूबर के बाद का रुपए का उच्चतम बंद भाव है। कारोबारियों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के फिसलने से रुपए को बढ़त बनाने का मौका मिला। घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रहने से भी इसे समर्थन मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News