SIP में निवेश करते समय न करें ये 5 गलतियां, नहीं तो घट जाएगा रिटर्न

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 03:13 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे आसान और लोकप्रिय तरीका है। लंबे समय तक इसमें निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। यही वजह है कि जुलाई 2025 में 9.11 करोड़ से ज्यादा एक्टिव एसआईपी अकाउंट्स के जरिए 28,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश हुआ।

एक रिपोर्ट के अनुसार, कई निवेशक कुछ आम गलतियां कर बैठते हैं, जिनकी वजह से उनका मुनाफा कम हो जाता है। आइए जानते हैं किन गलतियों से बचना जरूरी है:

1. एसआईपी बीच में रोकना

कई निवेशक बाजार ऊपर जाते ही एसआईपी बंद कर देते हैं और नीचे आने पर निवेश शुरू करते हैं। यह सबसे बड़ी गलती है। एसआईपी का फायदा तभी है जब आप हर स्थिति में नियमित निवेश करें।

2. जल्दी रिटर्न की उम्मीद

एसआईपी कोई शॉर्टकट नहीं है। 2-3 साल में बड़ा मुनाफा पाना मुश्किल है। सही फायदा तभी मिलेगा जब आप 10-15 साल या उससे ज्यादा समय तक निवेश करें।

3. बिना रिसर्च फंड चुनना

दोस्तों या रिश्तेदारों की सलाह पर फंड चुनना गलत है। हर फंड हर निवेशक के लिए सही नहीं होता। फंड का चुनाव हमेशा आपके लक्ष्य और जोखिम लेने की क्षमता पर आधारित होना चाहिए।

4. एसआईपी की रकम न बढ़ाना

अगर आपकी आय बढ़ रही है और आप एसआईपी की राशि को उसी स्तर पर रखे हुए हैं, तो आप बड़े कोष से वंचित रह सकते हैं। समय-समय पर राशि बढ़ाते रहना जरूरी है।

5. पोर्टफोलियो की समीक्षा न करना

एक बार एसआईपी शुरू कर देना और उसे भूल जाना नुकसानदायक हो सकता है। हर साल पोर्टफोलियो की समीक्षा करें और अगर कोई फंड लगातार खराब कर रहा है तो उसे बदलें।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News