मौजूदा परियोजनाओं को पूरा करने पर 3,500 करोड़ रुपए निवेश करेगी DLF

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी रियल्टी कंपनी डीएलएफ 2017 में सभी मौजूदा आवासीय परियोजनाओं का निर्माण पूरा करने पर 3,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। विभिन्न आवासीय परियोजनाओं में डीएलएफ का 1.85 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र निर्माणाधीन है। कंपनी इस साल के अंत तक 1.5 से 1.6 करोड़ वर्ग फुट का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिससे आवासीय क्षेत्र में बिक्री में सुस्ती के बीच तैयार स्टॉक बनाया जा सके।  

डीएलएफ समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफआे) अशोक त्यागी ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष की पहली 3 तिमाहियों में हम पहले ही 1.1 करोड़ वर्ग फुट का निर्माण पूरा कर चुके हैं। अब हम इस साल सभी परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि आवासीय पोर्टफोलियो में निर्माणाधीन 1.8 से 1.9 करोड़ वर्ग फुट में से सिर्फ 20 से 30 लाख वर्ग फुट को अगले साल के लिए छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कैलेंडर साल में हम निर्माण पर 3,250 से 3,500 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। डीएलएफ की आवासीय परियोजनाएं दिल्ली, गुडग़ांव, हैदराबाद, कोच्चि और पंचकूला में हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News