DLF का मुनाफा तीसरी तिमाही में 92% गिरा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 10:59 AM (IST)

नई दिल्लीः रियल एस्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डीएलएफ का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 92 प्रतिशत गिरकर 335.15 करोड़ रुपए रह गया। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसे 4,091.27 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 2,405.89 करोड़ रुपए हो गई। 2017-18 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 1,855.21 करोड़ रुपए था। डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी बिक्री से पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी को 8,569.34 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। इस पूंजी का इस्तेमाल डीएलएफ लिमिटेड ने कर्ज चुकाने के लिए किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News