DLF के प्रवर्तकों ने कर्ज कम करने के लिए लगाए 9000 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2017 - 11:06 AM (IST)

नई दिल्ली : रियल्टी कंपनी डी.एल.एफ. ने आज कहा कि उसके प्रवर्तकों ने कंपनी में 9000 करोड़ रुपए लगाए हैं। इसका इस्तेमाल ऋण कम करने में किया जाएगा। कंपनी ने आज बम्बई शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने प्रवर्तकों को इस निवेश के बदले परिवर्तनीय डिबैंचर और वारंट जारी किए। इससे पहले सप्ताह की शुरूआत में कंपनी के प्रवर्तकों ने डी.एल.एफ. साइबर सिटी डिवैल्पर्स लिमिटेड की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी 11,900 करोड़ रुपए में बेच दी थी। कंपनी ने सौरभ चावला को आज अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी भी नियुक्त किया। चावला अप्रैल 2006 से कंपनी से जुड़े हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News