DLF को मार्च तिमाही में 481 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 12:22 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 480.94 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। इसके साथ ही डीएलएफ ने अशोक त्यागी और देविंदर सिंह को कंपनी का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी को 1,857.76 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 1,906.59 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले चौथी तिमाही में 1,873.80 करोड़ रुपए रही थी। पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में डीएलएफ का शुद्ध लाभ 1,093.61 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी को 583.19 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय घटकर 5,944.89 करोड़ रुपए रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 6,888.14 करोड़ रुपए थी। 

डीएलएफ के निदेशक मंडल ने अशोक कुमार त्यागी और देविंदर सिंह को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से कंपनी का सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया है। निदेशक मंडल ने सावित्री देवी सिंह और अनुष्का सिंह को कंपनी का अतिरिक्त निदेशक बनाने को भी मंजूरी दी है। हालांकि, इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी। दोनों ही डीएलएफ के चेयरमैन जीव सिंह की बेटियां हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News