DLF के चेयरमैन राजीव सिंह सबसे धनी भारतीय रियल एस्टेट कारोबारी

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्लीः डीएलएफ के चेयरमैन राजीव सिंह 59,030 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ सबसे धनी भारतीय रियल एस्टेट कारोबारी बने हुए हैं। ग्रोहे-हुरुन इंडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा ग्रुप) के मंगल प्रभात लोढ़ा और उनका परिवार 42,270 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर है। 

'ग्रोहे-हुरुन इंडिया रियल एस्टेट रिच लिस्ट 2023' नाम से यह रिपोर्ट मंगलवार को जारी हुई। इसमें 67 कंपनियों और 16 शहरों के 100 लोगों को रैंकिंग दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक सूची में शामिल 61 फीसदी लोगों की संपत्ति में इजाफा हुआ जबकि 36 की संपत्ति में कमी देखी गई। इसमें 25 नए चेहरे शामिल हुए। सूची के अनुसार बेंगलुरु स्थित आरएमजेड कॉर्प के अर्जुन मेंडा और परिवार ने 37,000 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। 

के रहेजा कॉर्प के चंद्र रहेजा और परिवार ने 26,620 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ चौथा स्थान हासिल किया। हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा कि सूची में 25 प्रतिशत लोग पहली बार शामिल हुए हैं, जो रियल एस्टेट क्षेत्र में नए उद्यमियों के उभार को दर्शाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News