रुपए की चाल और वैश्विक संकेतों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

Sunday, Sep 16, 2018 - 12:09 PM (IST)

मुंबईः सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के बावजूद विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के दबाव में बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 299.18 अंक यानी 0.78 प्रतिशत लुढ़ककर 38,090.64 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 73.90 अंक यानी 0.64 प्रतिशत लुढ़ककर 11,515.20 अंक पर बंद हुआ।

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान खुदरा महंगाई दर, थोक महंगाई दर और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकडों से शेयर बाजार की रौनक लौटी। आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में खुदरा महंगाई दर दस माह के निचले स्तर 3.69 प्रतिशत रही जबकि थोक महंगाई दर चार महंगाई के निचले स्तर 4.53 प्रतिशत पर आ गई। जुलाई के आईआईपी में 6.6 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। हालांकि डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आने और कमजोर वैश्विक संकेतों का प्रभावी अधिक हावी रहा जिससे इसमें साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई। इस अवधि में रुपया पहली बार 72.69 रुपए प्रति डॉलर के अब तक रिकॉर्ड निचले स्तर तक लुढ़का।

इसके अलावा वैश्विक परिदृश्य पर जारी हलचल और रुपए की गिरावट रोकने की दिशा में सरकार के प्रयासों का भी प्रभाव शेयर बाजार पर दिखेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार आ रही गिरावट के कारणों तथा इसे रोकने के उपायों पर चर्चा हुई थी। इसमें रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने प्रस्तुति दी थी। बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया था कि रुपए में गिरावट को थामने और चालू खाते का घाटा कम करने के लिए 5 उपाय किए जाएंगे। इन उपायों में गैर-जरूरी उत्पादों का आयात घटाना और निर्यात बढ़ाना शामिल है।

विश्लेषकों के मुताबिक सामान्य मानसून और त्योहारी सीजन से पहले उपभोक्ता मांग में सुधार की संभावना और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढाव का भी असर सेंसेक्स पर रहेगा। अमेरिका और चीन की तनातनी भी विदेशी बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजार को प्रभावित करेगी। आलोच्य सप्ताह के दौरान छोटी और मंझोली कंपनियों में भी बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 154.89 अंक की साप्ताहिक गिरावट के साथ 16,349.97 अंक पर और स्मॉलकैप 226.02 अंक की गिरावट में 16,670.93 अंक पर बंद हुआ। 
 

jyoti choudhary

Advertising