फिर महंगा हुआ डीजल, जानिए आपके शहर में आज क्या है एक लीटर पेट्रोल की कीमत

punjabkesari.in Sunday, Sep 26, 2021 - 10:41 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अंतररष्ट्रीय बाजार में बीते सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी के कारण रविवार को घरेलू बाजार में डीजल की कीमतों में एक दिन बाद 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई जबकि पेट्रोल की कीमतों 21वें दिन भी स्थिरता बनी रही। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में डीजल 89.07 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमत शुक्रवार को 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ी थी। गत पांच सितंबर को पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी। 

PunjabKesari

दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.19 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा जबकि डीजल बढ़कर 89.07 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 89.07 रुपए प्रति लीटर पर रहा। 

PunjabKesari

अमेरिका के तेल भंडार के तीन वर्ष के निचले स्तर पर आने तथा प्राकृतिक गैस के उत्पादन में कमी के कारण बीते सप्ताह पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में तेजी रही। इसके बाद साप्ताहांत पर कल ब्रेट क्रुड 78.099 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी क्रूड बढ़कर 73.98 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

PunjabKesari

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 
पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं। ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।

देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे
शहर का नाम——पेट्रोल (रुपए/लीटर)——(डीजल रुपए/लीटर) 
दिल्ली————— 101.19—————— 89.07
मुंबई-—————107.26—————— 96.68
चेन्नई—————-98.96 -—————--93.69
कोलकाता————101.62—————-—92.17
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News