Summer Consumer Products: भारी गर्मी के बावजूद AC-कोल्ड ड्रिंक और टैल्क कंपनियों को लगा झटका

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 12:30 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः गर्मी के मौसम से उम्मीद लगाए बैठी कूलिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों को इस बार बड़ा झटका लगा है। अप्रैल और मई में उम्मीद के मुताबिक तापमान नहीं बढ़ा, जिससे AC, कोल्ड ड्रिंक और टैल्कम पाउडर जैसी वस्तुओं की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। नतीजतन, इन कंपनियों को अपने उत्पादन में 25% तक की कटौती करनी पड़ी है।

IMD की गर्मी की भविष्यवाणी महंगी पड़ी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस साल भीषण गर्मी की भविष्यवाणी की थी, जिसके आधार पर कंपनियों ने मार्च तक बड़े पैमाने पर स्टॉक जमा कर लिया। उन्हें उम्मीद थी कि 2024 की तरह इस बार भी बिक्री के रिकॉर्ड टूटेंगे लेकिन अपेक्षाएं धराशायी हो गईं। परिणामस्वरूप अब कंपनियों के पास अनबिके स्टॉक का बोझ है, जिसे निकाल पाना मुश्किल हो रहा है।

कंपनियों की प्रतिक्रिया

गोदरेज एंटरप्राइजेज के एप्लायंस बिजनेस हेड कमल नंदी के अनुसार, “AC की बिक्री दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में पिछले साल की तुलना में 25-30% तक घट गई है। इसलिए हमें उत्पादन में 20% की कटौती करनी पड़ी है।”

ब्लू स्टार के एमडी बी. त्यागराजन ने बताया कि अप्रैल में AC की बिक्री में 15-20% की गिरावट हुई, जबकि उन्हें 20-25% बढ़ोतरी की उम्मीद थी। उनका मानना है कि उत्पादन घटाकर स्टॉक संतुलन में लाया जा सकता है।

एक बड़ी कोल्ड ड्रिंक कंपनी के अधिकारी ने बताया कि मांग में कमी के कारण दक्षिण और पूर्वी इलाकों में शिफ्टों की संख्या घटा दी गई है। पहले जहां दो शिफ्टों में उत्पादन होता था, अब एक ही शिफ्ट में काम हो रहा है।

टैल्कम कंपनियों पर भी असर

इमामी जैसी कंपनियों ने बताया कि बारिश और कम तापमान की वजह से उनके टैल्कम पाउडर की बिक्री पर भी असर पड़ा है, खासकर दक्षिण और पूर्व भारत में। उन्होंने गर्मी की तीव्रता के पूर्वानुमान के आधार पर भारी विज्ञापन और उत्पादन किया था, जो अब घाटे का कारण बन गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News