देना बैंक को 132.65 करोड़ का घाटा

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 02:39 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में देना बैंक को 132.65 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में देना बैंक को 279.3 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में देना बैंक की ब्याज आय 8.7 फीसदी बढ़कर 675 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में देना बैंक की ब्याज आय 620.88 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में देना बैंक का ग्रॉस एनपीए 16.27 फीसदी से बढ़कर 17.37 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में देना बैंक का नेट एनपीए 10.66 फीसदी से बढ़कर 11.22 फीसदी रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News